highlightNainital

पिरान कलियर में नमाज पढ़ने को लेकर अड़ी युवती, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

हरिद्वार में एक युवती नमाज पढ़ने की इजाजत को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गई। युवती ने नमाज पढ़ने की अनुमति दिलाने को लेकर याचिका दायर की है। जिसके बाद कोर्ट ने उसे बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में बुलाया है।

नमाज पढ़ने की इजाजत को लेकर हाईकोर्ट पहुंची युवती

हरिद्वार में एक प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी में जॉब कर रही युवती पिरान कलियर में नमाज पढ़ने को लेकर अड़ गई है। मामला इतना बढ़ गया है कि अब युवती अपनी इस मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गई है।

धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का दिया हवाला

युवती ने धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हवाला देते हुए नमाज पढ़ने की अनुमति दिलाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने युवती को बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में बुलाया है।

मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है युवती

इस मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी एवं न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ के समक्ष हुई। मिली जानकारी के मुताबिक युवती मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है।

जो कि हरिद्वार में एक प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी में जॉब कर रही है। युवती यहां अपने दोस्त फरमान एक साथ रहती है। जो कि उसी की कंपनी में जॉब करता है। युवती ने फरमान के साथ ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की है

पिरान कलियर में नमाज अदा करने का हिंदू संगठन करते हैं विरोध

युवती का कहना है कि उसका नमाज पढ़ने का मन करता है। लेकिन जब वह पिरान कलियर में नमाज अदा करने जाती है तो वहां हिंदू संगठन विरोध करते हैं। युवती का कहना है कि ये उसकी धार्मिक स्वतंत्रता का मामला है। इसलिए उसे पिरान कलियर में नमाज अदा करने की मांग की है। इस पूरे मामले को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने युवती को बृहस्पतिवार को कोर्ट में बुलाया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button