Big News

किसी भी प्राइवेट अस्पताल से करा लो इलाज, बाद में वापस मिलेगा सारा पैसा

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूट हेल्थ स्कीम (ECHS) के तहत ECHS मुख्यालय ने लाॅकडाउन में इलाज के लिए परेशान पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत दी है। नए आदेश के तहत ECHS से जुड़े सभी पूर्व सैनिक 31 मई तक किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं। इसके लिए उनको सेना अस्पताल और किसी भी पॉलीक्लीनिक से अनुमति नहीं लेनी होगी। बाद में उनको इलाज का पूरा खर्च वापस किया जाएगा।

लॉकडाउन में ईसीएचएस ने पहले पूर्व सैनिकों को एक माह और अब 31 मई तक बाहर से दवा खरीदने की अनुमति दी है। गंभीर रोगी पहले के पर्चों पर बाहर से दवा खरीद सकते हैं। बाद में पैसा रिफंड हो जाएगा। दवा के बाद अब ईसीएचएस ने पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस के पैनल के अस्पतालों के साथ ही अन्य किसी भी निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रदान की है। अभी तक बाहर से इलाज के लिए एमएच या पॉलीक्लीनिक से रेफर कराना जरूरी होता था।

ईसीएचएस से कई निजी अस्पताल भी जुड़े हैं। अब तक ये नियम था कि अगर कोई पूर्व सैनिक एमएच से इलाज नहीं कराना चाहता तो उसे एमएच या पॉलीक्लीनिक से ईसीएचएस के पैनल से जुड़े अस्पताल में रेफर कराना होता है। बाहर से दवा खरीदने के लिए भी पॉलीक्लीनिक से काउंटर साइन कराने होते हैं।

Back to top button