Dehradunhighlight

जनरल खंडूड़ी ने जमकर की तारीफ, बोले : जमीन से जुड़े समर्पित इंसान हैं तीरथ

bc khanduri

देहरादून: जनरल बीसी खंडूरी से मिलने पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत की पूर्व सीएम बीसी खंडूरी ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति में आया तो तुझे अच्छे लोगों का साथ मिला। मुझे कोई पहचानता नहीं था। तीरथ आगे-आगे और मैं उनके पीछे-पीछे चलता था। उन्होंने कहा कि तीरथ छोटी उम्र से ही संगठन के लिए काम कर रहे हैं।

समर्पित भाव से काम करते रहे। पूर्व सीएम बीसी खंडूरी ने कहा कि तीरथ पर आज तक कोई आरोप नहीं लगा है। वो अपने राजनीति जीवन में पूरी तरह बेदाग नेता हैं। बीसी खंडूरी ने कहा कि पार्टी और सरकार पर नेतृत्व का फर्क पडता है। 2022 में पार्टी के लिए अच्छे नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे तीरथ के लिए बहुत खुशी है।

Back to top button