Big NewsRudraprayag

गौरीकुंड हादसा : मंदाकिनी नदी से मिला एक और शव, 15 की तलाश जारी

तीन अगस्त को हुए गौरीकुंड हादसे में 23 लोग लापता हो गए थे। जिसमें से सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे। जबकि अन्य की तलाश जारी है। लापता लोगों में से एक और युवती का शव मंगलवार को बरामद हुआ है।

गौरीकुंड हादसा में लापता में से एक और का शव बरामद

गौरीकुंड हादसे में लापता 16 लोगों में से मंगलवार को एक शव बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती का शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर आगे मुनकटिया के पास नदी किनारे मिला है। अब तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। शव की पहचान की जा रही है।

गौरीकुंड में हुए भूस्खलन में 23 लोग हो गए थे लापता

बता दें कि तीन अगस्त को देर रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास भारी भूस्खलन हो गया था। जिसके कारण हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें बह गई थी। इसमें 23 लोग लापता हो गए थे। जिसमें से सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके थे।

लापता 16 लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही थी। जिसमें से आज एक और शव बरामद हुआ है। अब भी 15 लोग लापता है। जिन्हें ढूंढने की लगातार कोशिश की जा रही है।

 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button