रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के इस्तीफे की चर्चाओं पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे को लेकर अफवाह फैलाई गई है।
सौरभ गहरवार के इस्तीफे पर सामने आया गढ़वाल कमिश्नर का बयान
शनिवार को तीन आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद रविवार को दिनभर टिहरी डीएम सौरभ गहरवार के इस्तीफे की चर्चाओं का बाजार गर्म था। जिसके बाद रविवार को दोपहर बाद दो अधिकारी उनके आवास पर भी पहुंचे थे। माना जा रहा था कि अधिकारी उन्हें मनाने भी पहुंचे थे।
इस्तीफे को लेकर फैलाई गई अफवाह
सौरभ गहरवार के इस्तीफे पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सौरभ गहरवार के इस्तीफे को लेकर अफवाह फैलाई गई है। उन्होंने कहा कि गहरवार मीडिया से इंटरेक्शन नही कर पाए। अब उन्होंने रूद्रपयाग जिले का पदभार संभाल लिया है।
केदारनाथ के प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगे गहरवार
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय का कहना है कि सौरभ गहरवार ने रूद्रपयाग जिले का पदभार संभाल लिया है। अब वो केदारनाथ के प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख प्राथमिकता चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा है। इसके साथ ही वो सभी 7 जिलों के विकास को प्राथमिकता देंगे।