Char Dham Yatra 2023highlight

चारधाम यात्रा के काम में देरी पर गढ़वाल आयुक्त सख्त, 20 अप्रैल तक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के दिए निर्देश

चारधाम यात्रा की तैयारियों लेकर गढ़वाल आयुक्त ने मंगलवार को आईएसबीटी परिसर में नए ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के लिए मौजूदा व्यवस्थाओं को परखा। इसके साथ ही उन्होंने सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा की तैयारियों का गढ़वाल आयुक्त ने किया निरीक्षण

चारधाम यात्रा में यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए गढ़वाल आयुक्त ने यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने आईएसबीटी परिसर में नए ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं के लिए मौजूदा व्यवस्थाओं को चेक किया। जिसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल तक यात्रा की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

ट्रांजिट कंपाउंड के कार्यों में लेटलतीफी पर जताई नाराजगी

गढ़वाल आयुक्त ने ब्रिडकुल की ओर से निर्माणाधीन ट्रांजिट कंपाउंड के कामों में हो रही देरी के लिए नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने यहां 20 अप्रैल तक वाटर कूलर, यात्री शेड और पार्किंग टाइल्स आदि तैयार करने के निर्देश दिए।20 अप्रैल से यात्रियों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी काउंटर खोल दिया है। 

ट्रांजिट कैंप में लगाया जाएगा छह बेड का मेडिकल सेटअप

ट्रांजिट कैंप में छह बेड का मेडिकल सेटअप लगाया जाएगा। जिसमें डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इस मेडिकल सेटअप में बुलेंस की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही अगर आवश्यकता पड़ी तो हेल्थ एटीएम भी लगाए जाएंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button