highlightDehradun

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के 10 KM की परिधि से गार्बेज प्वांइट होंगे रिमूव, DM देहरादून ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी सविन बंसल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने एयरपोर्ट के पास निर्माण कार्यों की मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर की परिधि से सभी गार्बेज प्वांइट रिमूव करने के निर्देश दिए हैं।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की 10 KM की परिधि में किए जाएं सुरक्षा उपाय

गुरूवार को जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में हवाई अड्डे के प्रचालन क्षेत्र में बर्ड हिट की घटनाओं और वन्यजीवों की गतिविधियों पर नियंत्रण के सम्बन्ध में 10 किमी परिधि के भीतर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के दिशा-निर्देश दिए।

एयरपोर्ट की 10 KM की परिधि से गार्बेज प्वांइट होंगे रिमूव

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के हो रहे अनाधिकृत निर्माण पर एसडीएम डोईवाला, एमडीडीए, एयरपोर्ट के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

डीएम ने उपजिलाधिकारी प्रशासक नगर पालिका परिषद डोईवाला को क्षेत्र गार्बेज प्वांइट की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। डीएम देहरादून ने गार्बेज प्वांइट वाली जगहों के उपर पक्षियों के मंडराने से हवाई जहाज लैडिंग के दौरान टकराने की संभावनाएं बढ जाती हैं। जिस पर हवाई अड्डे के परिधि क्षेत्र में एकत्रित कूड़े का निस्तारण कर गार्बेज प्वाइंट हटाने के निर्देश दिए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button