बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज कल टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस का ओटीटी सीजन 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में है। शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में काफी गुस्सा थे। उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव की क्लास लगाई। जिसके बाद एल्विश यादव टूट गए और रोने लगे।
सलमान ने क्यों डाटा एलवीश को?
एक टास्क के दौरान एल्विश यादव ने बेबिका धुर्वे को काफी बुरा भला कहा था। उनके लिए एल्विश ने काफी अपशब्द का प्रयोग किया। इसी बात का मुद्दा वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने उठाया। एक लड़की के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल करने के लिए सलमान ने एल्विश को डाटा।
सोशल मीडिया पर भी इस चीज़ को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। कोई एलवीश की आलोचना कर रहा है तो वही कोई सलमान को गलत बता रहा है। इसी बीच ट्विटर पर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस ट्ववीट किसी और का नहीं बल्कि मशहूर गैंगस्टर गोल्डी बरार का है।
ट्वीट कर दी धमकी
ट्वीट में सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। ट्वीट में एल्विश को सपोर्ट मिला है। इस ट्वीट में लिखा है की एल्विश के साथ जो बुरा बर्ताव हुआ है उसका बदला गोल्डी बरार लेगा। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की ये ट्वीट गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ही किया है।
सलमान को पहले भी मिल चुकी है धमकी
ये ट्वीट गोल्डी बरार ने किया है ये बात अभी कन्फर्म नहीं हुई है । इसका अलावा गैंगस्टर गोल्डी बरार के सोशल मीडिया पर अकाउंट के बारे में भी किसी को नहीं पता। बता दें की सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से भी जान से मार देने की धमकी मिली थी। गोल्डी और लॉरेंस दोनों ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी है।