highlightUttarakhand

उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी, बर्फ जमने के कारण गंगोत्री हाईवे बाधित

उत्तराखंड में सोमवार को मौसम ने करवट ली और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई है। चमोली, पिथौरागढ़, हर्षिल, मुनस्यारी से लेकर चकराता तक बर्फबारी हुई से जहां एक ओर पर्यटक खुश नजर आए। तो वहीं बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। गंगोत्री हाईवे पर एक फीट तक बर्फ जमने के कारण हाईवे बाधित हो गया है।

भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे बाधित

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बर्फबारी के चलते बाधित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनगाड़ से गंगोत्री के बीच सड़क पर लगभग एक फीट तक बर्फ जमी हुई है। मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है और बीआरओ बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है। लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण इसमें दिक्कत हो रही है।

gangotri highway closed

चकराता से लेकर मुनस्यारी तक बर्फ से लकदक हुए पहाड़

प्रदेश में चकराता से लेकर सीमांत जिले पिथौरागढ़ तक जमकर बर्फबारी हुई है। चकराता में सोमवार दोपहर एक बजे के करीब मौसम में बड़ा बदलाव आया और बर्फबारी शुरू हुई। इसके साथ ही मसूरी में भी बर्फ के फांहे पड़े। हालांकि मसूरी में बर्फ टिक नहीं पाई। जबकि मुनस्यारी में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद मुनस्यारी की चोटियां चांदी सी चमक रही हैं।

gangotri highway closed
मुनस्यारी में बर्फबारी

IMD ने 10 जिलों के लिए जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। सोमवार को देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि इन जिलों के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button