Big NewsHaridwar

हरिद्वार में चेतावनी रेखा के ऊपर पहुंची गंगा, निचले इलाकों में जारी किया गया अलर्ट

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा उफान पर है। गंगा चेतावनी रेखा के ऊपर बह रही है। जिसके चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हरिद्वार में चेतावनी रेखा के ऊपर पहुंची गंगा

भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा के ऊपर बह रही है। बता दें कि गंगा का जलस्तर 293 से ऊपर चल रहा है। गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर के चलते गंगा के निचले इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है। लोगों को नदी के पास ना जाने की अपील की गई है।

ग्रामीणों को खेतों में जलभराव की आशंका

गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में ग्रामीणों को खेतों में जलभराव की आशंका सता रही है। इसके साथ ही आबादी क्षेत्र में जलभराव का खतरा बना हुआ है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जेई द्वारा बताया गया कि विभाग गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button