Big NewsNational

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़!, मारा गया 1 करोड़ इनामी गणेश उइके, 4 माओवादी भी ढेर – Ganesh Uike Encounter

Ganesh Uike Encounter Odisha: एक बड़ी खबर ओडिशा से सामने आ रही है। यहां बुधवार देर रात को बेलघर पुलिस स्टेशन इलाके के गुम्मा जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि कंधमाल जिले में हुई इस भिड़ंत में दो महिला समेत चार माओवादी मारे गए।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़!, 1 करोड़ का इनामी गणेश उइके मारा गया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की माने तो मारे गए एक माओवादी की पहचान ओडिशा के टॉप माओवादी नेता गणेश उइके के तौर पर हुई है। जिसपर करीब एक करोड़ रुपए का इनाम था। दरअसल गुरुवार सुबह मुठभेड़ की जगह के पास दो महिला माओवादी का शव मिला। हालांकि दोनों की ही अभी पहचान नहीं हो पाई है।

ओडिशा पुलिस के SOG यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक मोबाइल टीम ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान माओवादियों से उनका सामना हुआ।

मारा गया 1 करोड़ इनामी गणेश उइके Ganesh Uike Encounter Odisha

दोनों तरफ से गोलीबारी चली। जिसमें माओवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। दो पुरुष कैडरों के शव उसी समय बरामद कर लिए गए थे। तो वहीं कुछ दूरी पर एक महिला नक्सल का शव मिला। पुलिस ने एक रिवॉल्वर, एक .303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी सेट कब्जे में ले लिया है।

सुरक्षाबलों में नहीं हुआ कोई हताहत

बताते चलें कि सुरक्षाबलों में किसी की भी हताहत की खबर सामने नहीं आई है। इलाके की तलाशी शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ये मुठभेड़ एक दिन बाद हुई जब पड़ोसी मलकानगिरी जिले में 22 माओवादियों के ओडिशा के DGP YB खुराना के सामने सरेंडर किया था।

Back to top button