Dehradunhighlight

महिलाओं को आर्थिक ताकत देने की तैयारी तेज़, गणेश जोशी ने समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को लखपति दीदी योजना और हाउस ऑफ हिमालया की समीक्षा की. मंत्री ने कहा उत्तराखंड की ग्रामीण महिलाएं अब सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से समृद्ध भी बन रही हैं.

महिलाओं का सशक्त होना है जरूरी : मंत्री

मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है. पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुरूप लखपति दीदी योजना के तहत यह काम मजबूती से आगे बढ़ रहा है. मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में लखपति दीदी बनाने का काम लगातार जारी है. 1.65 लाख का लक्ष्य पूरा हो चुका है. 1.50 लाख और बनाए जाएंगे.

चारधाम यात्रा मार्गों पर खोले 164 आउटलेट

मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के कार्य को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. मंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर अब तक कुल 164 आउटलेट खोले जा चुके हैं. मंत्री ने कहा कि आदि कैलाश मार्ग पर भी आउटलेट खोलने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए.

हाउस ऑफ हिमालया के तहत मार्केटिंग में तेजी लाने के दिए निर्देश

मंत्री गणेश जोशी ने हाउस ऑफ हिमालया के तहत मार्केटिंग में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि मसूरी, नैनीताल और नई दिल्ली के प्रसिद्ध होटलों से कार्ट लगाने के लिए वार्ता की जाए, ताकि देश-विदेश में उत्तराखंड के उत्पादों का स्वाद मिल सके.

ये भी पढ़ें : महिला समूहों की आर्थिकी का आधार बने यात्रा और पर्यटन, यात्रा आउटलेट्स के जरिए इस साल कमाए 91.75 लाख

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button