हॉलीवुड सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फैंस दुनिया भर में है। सीरीज को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। ऐसे में इस सीरीज में अभिनय करने वाले अभिनेता को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है।
11 अगस्त को गेम ऑफ थ्रोन्स के अभिनेता डैरेन केंट का निधन हो गया है। गंभीर बीमारी की वजह से 36 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिनेता की मौत से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स फेम’ डैरेन केंट का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो काफी समय से डैरेन केंट गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस, स्किन डिसऑर्डर और अर्थराइटिस के कारण वो काफी मुश्किलों से जूझ रहे थे। इसी बीमारी के कारण उनका इतनी कम उम्र में निधन हो गया। उनके अभिनय के लिए फैंस के दिलों में वो हमेशा जिन्दा रहेंगे।
6 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
खबरों की माने तो एक फेमस एजेंसी ने अभिनेता की मौत की खबर में मुहर लगाई। उन्होंने लिखा की हमें बड़े ही दुख के साथ ये सुचित करना पद रहा है की डैरेन केंट का निधन हो गया है।
शुक्रवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। इतनी कम उम्र में अभिनेता के चले जाने से हॉलीवुड को भारी नकसान हुआ है।
गेम ऑफ थ्रोन्स’ में केंट का यादगार रोल
गेम ऑफ थ्रोन्स’ सीरीज में एक से बढ़ कर एक कलाकार शामिल थे। सीरीज में स्लिवर्स बे का किरदार निभाने वाले डैरेन केंट को शायद ही कोई भूल पाया होगा। इस किरदार में उन्होंने अपने अभिनय से जान फूक दी थी। उन्होंने हॉरर फिल्म ‘मिरर्स’ से साल 2008 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
इसके साथ ही उन्होंने ब्लड ड्राइव,ब्लडी कट्स, सॉरो’, मार्शल लॉ,द फ्रेंक्सटीन क्रॉनिकल्स, स्नो व्हाइट एंड द हंट्समै आदि फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। अभिनेता की आखिरी फिल्म डंगऑन एंड ड्रैगन्स-ऑनर अमंग थीव्स’ थी।