
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में शुक्रवार को हुई बर्फबारी ने जहां ठंड बढ़ा दी, वहीं इस बीच एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बर्फ से ढके माहौल में निभाई गई शादी की रस्मों ने लोगों का दिल जीत लिया है।
बर्फबारी के बीच निभाई शादी की रस्में
वायरल वीडियो चमोली के गैरसैंण विकासखंड का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गैरसैंण विकासखंड के कनोठ गांव से विधानसभा भराड़ीसैण के नजदीकी गांव जंगलचट्टी में बारात पहुंची थी। इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के बावजूद न तो दूल्हा-दुल्हन के हौसले डगमगाए और न ही शादी की रस्में रुकीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शादी का वीडियो
खुले आसमान के नीचे, चारों ओर सफेद बर्फ की चादर बिछी होने के बीच जयमाला की रस्म अदा की गई। बर्फ़बारी के बीच ही शादी की रस्में निभाई गई। इस अनोखी शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और दूल्हा-दुल्हन के जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शुक्रवार को पहाड़ों में जमकर हुई बर्फ़बारी
गौरतलब है कि बीते दिन उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे ठंड बढ़ने के साथ ही जनजीवन भी प्रभावित हुआ। हालांकि इसी बर्फबारी के बीच हुई यह शादी लोगों के लिए खास चर्चा का विषय बन गई है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश और बर्फ़बारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट