Entertainment : Gadar 2 OTT Release: फैंस को ओटीटी पर फिल्म देखने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतज़ार, इस दिन होगी स्ट्रीम? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gadar 2 OTT Release: फैंस को ओटीटी पर फिल्म देखने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतज़ार, इस दिन होगी स्ट्रीम?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Gadar 2 OTT Release

Gadar 2 OTT Release: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘Gadar 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 11 अगस्त को रिलीज़ हुई ये फिल्म 11 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

थिएटर के बाद फैंस अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म में देखने के लिए काफी उत्सुक है। ऐसे में अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है।

फैंस को करना पड़ेगा लंबा इंतज़ार

अभिनेता के फैंस फिल्म को ओटीटी पर देखने का इंतज़ार कर रहे है। बता दें की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म में देखने के लिए फैंस को काफी इंतज़ार करना पड़ सकता है। मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की अभी नहीं सोची है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेशन कर रही है।

gadar 2__

क्या है मेकर्स का प्लान ?

अमीषा पटेल स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में झंडे गाड़ रही है। फिल्म कुछ ही दिनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म 11 दिन बाद भी काफी अछि कमाई कर रही है। ऐसे में ओटीटी पर मेकर्स फिल्म को स्ट्रीम करने की नहीं सोच रहे है।

कब होगी स्ट्रीम ? (Gadar 2 OTT Release)

खबरों के अनुसार गदर 2 की स्ट्रीमिंग दीवाली के समय हो सकती है। मेकर्स के मुताबिक फिल्म को दो महीने तक का समय लग जाएगा ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए। इस बारें में अभी उन्होंने कुछ तय नहीं किया है।

Gadar 2 Box Office 4th Day

400 करोड़ का आंकड़ा जल्द करेगी पार

ग़दर 2 को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शक सनी देओल को देखने सिनेमाघरों में जा रहे है। ऐसे में फिल्म क कमाई भी काफी हो रही है। अब तक ग़दर ने देशभर में करीब 389.10 करोड़ का बिज़नेस कर दिया है। 21 अगस्त को फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की। जल्द ही फिल्म ४०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

Share This Article