Entertainment

Gadar 2 Collection: ‘पठान’, ‘बाहुबली 2’ का तोड़ा रिकॉर्ड, संडे को ‘ग़दर 2’ ने 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Gadar 2 Collection day 24: सनी देओल की ‘Gadar 2’ को वैसा ही प्यार मिल रहा है जैसा 22 साल पहले फिल्म के पहले पार्ट ‘गदर एक प्रेम कथा’ को मिला था। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से हुई।

लेकिन उसके बावजूद तारा सिह और सकीना की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। चौथे हफ्ते तक फिल्म शानदार कमाई कर रही है। ऐसे अब फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

‘गदर 2’ ने कमाए इतने करोड़ (Gadar 2 Collection)

फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा आदि कलाकार शामिल है। ओपनिंग डे से ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म ने चौथे हफ्ते के वीकेंड में भी करोड़ों की कमाई की। चौथे शुक्रवार को फिल्म ने 5.2 करोड़ की कमाई की।

Gadar 2 OTT Release

Gadar 2 ने 500 करोंड़ का आंकड़ा किया पार

तो वहीं शनिवार को 5.72 करोड़ का बिज़नेस किया। रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने 24वें दिन यानी रविवार को 8.50 करोड़ की कमाई की जिससे फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म का अब तक का टोटल 501.87 करोड़ रूपए हो गया है।

gadar 2__

फिल्म ने पठान और बाहुबली का रिकॉर्ड किया ब्रेक

फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। ‘Gadar 2’ ऐसा करने वाली हिंदी भाषा में तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले 2017 में रिलीज़ हुई एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2′ और शाहरुख खान की ‘पठान’ पहले से ही शामिल है।

लेकिन सनी की ग़दर 2 ने 500 करोड़ का आंकड़ा इन दो फिल्मों से सबसे तेज़ किया है। फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 34 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। तो वहीं पठान ने ये मुकाम 28 दिनों में हासिल किया था।

Back to top button