Entertainment

Gadar 2 Box Office Day 8: थम नहीं रही ‘गदर 2’ की रफ़्तार, 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार

सनी देओल की फिल्म  ‘गदर 2’ मानो थमने का नाम ही नहीं ले रहा। फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

लोग दोबारा से सनी देओल को तारा सिंह के किरदार में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे है। फिल्म ने पहले हफ्ते शानदार कमाई की। जिसकी वजह से दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार हो गई।

फिल्म का शुक्रवार का कलेक्शन

ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए है। शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई। लेकिन फिल्म ने फिर भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। खबरों की माने तो आठवें दिन फिल्म ने 18 से 20 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 302.64 करोड़ हो गया है।

gadar 2

ग़दर 2 ने बनाए कई रिकॉर्ड 

ग़दर 2 सनी देओल की पहली फिल्म है जिसनें साथ में 100, 200 और 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसके अलावा सनी देओल 65 की उम्र में 100 करोड़ की फिल्म देने वाले पहले अभिनेता बन गए है। फिल्म की दुनिया भर की कमाई की बात करें तो जल्द ही  500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

आएगी ‘गदर 3’?

ग़दर २ की बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी आस्मां छु रही है। ऐसे में फैंस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इसके साथ ही सनी देओल ने भी ‘गदर 3’ को लेकर एक बात की। मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब पैपराजी ने ग़दर 3 के बारें में पुछा। तो उन्होंने बताया की फिल्म का तीसरा पार्ट आएगा।

Back to top button