Entertainment

Gadar 2 Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही फिल्म, 250 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा

सनी देओल की फिल्म ‘Gadar 2’ ने रिलीज के बाद से ही ग़दर मचाना शुरू कर दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने पांचवें दिन यानी की स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। जिसके साथ फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी।  ऐसे में फिल्म ने अब 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जल्द ही फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Gadar 2 मचा रही तहलका

फिल्म को रिलीज़  हुए छह दिन हो गए है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने 40 करोड़ के साथ खता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई की थी।

तो वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 51 करोड़ का बिज़नेस किया था। फिल्म पहले वीक्वेंड पर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 134.88 करोड़ की कमाई की थी।

ameesha patel

Gadar 2 Box Office Day 6 कलेक्शन

फिल्म ने वर्किंग डेज पर भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी। तो वहीं छूट के दिन यानी की 15 अगस्त को फिल्म ने  55.40 करोड़ की कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक छटे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी गिरी है। फिल्म ने 16 अगस्त को 34.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का अब तक का बिज़नेस  263.48 करोड़ हो गया है।

फिल्म की अब तक की कमाई

  • पहले  दिन- 40.10 करोड़
  • दूसरे  दिन- 43.08 करोड़
  • तीसरे  दिन- 51.70 करोड़
  • चौथे दिन- 38.70 करोड़
  • पाचवें  दिन- 55.40 करोड़
  • छटे दिन- 34.50 करोड़

जल्द 300 करोड़ के क्लब में होगी  शामिल

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म अगले वीकेंड में 300 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।

Back to top button