G-20 की दूसरी बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में वैश्विक महामारी को लेकर दुनिया के वैज्ञानिकों ने मंथन किया। इसके साथ ही बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
- Advertisement -
G-20 में दूसरे दिन की बैठक में वैश्विक महामारी को लेकर दुनिया के वैज्ञानिकों ने किया मंथन
G-20 की दूसरे दिन की बैठक समाप्त हो गई है। प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर प्रोफेसर अजय सूद ने जी 20 शिखर सम्मेलन के बेहतर आयोजन के लिए आभार जताया है। इस बैठक में कोविड 19 जैसे महामारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
इस बैठक में भविष्य में कोई महामारी आये उसकी तैयारियां कैसे की जाए इस पर भी चर्चा हुई। अगर वाइल्ड लाइफ में कोई पैंडमिक आता है तो इससे कैसे निपटे इस पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही इस बैठक में जानकारी दी गई की भारत में वन हेल्थ मिशन लांच हो रहा है।
वाइल्ड लाइफ में पैंडमिक पर काबू कैसे पाया जाए इस पर हुई चर्चा
इस बैठक में बताया गया कि भारत ने कोविड 19 पर ढेड़ साल में ही नियंत्रण पा लिया था। इसके साथ ही भारत ने कोविड 19 पर काबू पाने के लिए अन्यों देशों की भी सहायता की।
- Advertisement -
जिस तरह कोविड महामारी से बचाव किया गया, उसी तरह वाइल्ड लाइफ में भी पैंडमिक पर काबू कैसे पाया जाय इस पर मंथन हुआ है। इसके साथ ही महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिले इस पर भी चर्चा की गई।
बैठक में क्लाइमेट चेंज को लेकर भी हुई चर्चा
G-20 शिखर सम्मेलन के दूलरे दिन की बैठक में क्लाइमेट चेंज को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें क्लाइमेट चेंज में लगातार हो रहे बदलाव और इसके नुकसान के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में क्लाइमेट चेंज की वजह से बीमारियां बढ़ सकती हैं। इसलिए क्लाइमेट चेंज पर नियंत्रण पाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।