Entertainment

Fukrey 3 Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छायी ‘फुकरे 3’, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 1: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म ‘फुकरे 3, 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है।
अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ तीनो एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने साथ आए है। पहले दिन सिनेमाघर पूरे फूल रहे। फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया है।

फुकरे’ और ‘फुकरे 2’ के बाद अब फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा छह साल बाद दर्शकों के लिए ‘फुकरे 3’ लाए। इस फिल्म का फैंस काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में जब ये फिल्म रिलीज़ हो गई है। तो इससे देखने के लिए भरी संख्या में फैंस सिनेमाघर पहुंचे।

फुकरे 3 की ओपनिंग के की कमाई

फिल्म ‘फुकरे’ 3 ने बेहतरीन शुरुआत की है। ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री की डायरेक्ट की गई मूवी ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ क्लैश हुई। लेकिन उसके बावजूद इस फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्टोन किया है।
फिल्म का दर्शकों के बीच काफी क्रेज था। ये आप पहले दिन के कलेक्शन को देखकर अनुमान लगा सकते है। ऐसे अब देखना ये होगा की फिल्म आगे कितनी कमाई करती है।

फुकरे और फुकरे 2 से बेहतर प्रदर्शन

इस फिल्म का सबसे पहला पार्ट ‘फुकरे’ साल 2013 में रिलीज़ हुआ था। फिल्म ने पहले दिन 2.62 करोड़ की कमाई की थी। ‘फुकरे 2’ की बात करें तो मूवी ने 8.10 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। फुकरे ३ ने इन दोनों से पहले दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

क्या है फुकरे 3 की कहानी?

जहां से फुकरे 2 की कहानी खत्म हुई थी। व्ही से फुकरे ३ की शुरू हुई ही। फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। साथ ही सोशल मैसेज भी देती है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा चुनाव लड़ती है। तो वहीं पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा यानी चूचा भी चुनाव लड़ने का फैसला करते है। ईसिस में दोनों के बीच जंग शुरू हो जाती है।

Back to top button