Pauri Garhwalhighlight

कल से बुजुर्ग और दिव्यांग घर पर ही करेंगे मतदान, पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी शुरू

पौड़ी में 85 वर्ष व दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट मतपत्र से मतदान की सुविधा 6 अप्रैल यानी कल से शुरू हो जाएगी। बता दें ये सुविधा 8 अप्रैल तक मिलेगी। पौड़ी में 85 वर्ष से अधिक के 1396 और 315 दिव्यांग मतदाता हैं। जो पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।

कल से बुजुर्ग और दिव्यांग घर पर ही करेंगे मतदान

बता दें बीते गुरुवार को संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में मतदान अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आशीष चौहान ने कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया 6 से 8 अप्रैल तक चलेगी।

मतदान नहीं करने वालों से लिया जाएगा घोषणापत्र

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से बैलेट पेपर से मतदान के लिए फॉर्म 12-डी भरवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए 146 टीमें गठित की गई हैं। जिनमें 440 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिन्होंने फॉर्म 12-डी भरा था और बैलेट पेपर से मतदान नहीं करते हैं उनसे घोषणापत्र लिया जाए।

वंचित लोगों से 10 अप्रैल को कराया जाएगा मतदान

वहीं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी ली। बैठक में कहा गया कि जो मतदान से वंचित रह जाएंगे उससे 10 अप्रैल को बैलेट पेपर से मतदान करवाया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button