highlightNainital

मित्रता सेवा : कुमाऊं DIG पेश कर रहे हैं मिसाल, गरीबों को ठंड से बचाने की मुहिम

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी : उत्तराखंड पुलिस के मित्रता सेवा सुरक्षा के स्लोगन को साकार करने के उद्देश्य से डीआईजी कुमाऊँ जगत राम जोशी ने हल्द्वानी में आज जरूरत मंद गरीबों और असहाय लोगो को बड़ी संख्या में रजाइयां बांटी। हल्द्वानी स्टेडियम में डीआईजी कुमाऊँ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कई उद्योगपति और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

रजाई वितरण के कार्यक्रम में करीब 650 से अधिक जरूरत मंद गरीब और असहाय लोग मौजूद रहे, जिनको डीआईजी जगत राम जोशी और उद्योगपतियों द्वारा रजाइयां बाटी गयी। वहीं, रजाइयां पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली और उनके द्वारा डीआईजी कुमाऊँ जगत राम जोशी को धन्यवाद किया गया।

मीडिया से बात करते हुए डीआईजी जगत राम जोशी ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के मित्रता सेवा सुरक्षा के स्लोगन को साकार करना उनका उद्देश्य से पुलिस द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को पुलिस द्वारा आयोजित किया गया है। डीआईजी जगत राम जोशी का कहना है कि पुलिस द्वारा जरूरत मंद गरीबों को चिन्हित किया जा रहा है जिनको आज रजाई बाटी गयी हैं और इसके बाद नैनीताल, रामनगर और कुमाऊँ के अन्य शहरों में भी ये कार्यक्रम किया जाएगा।

Back to top button