UttarakhandDehradun

एमएस गैलेक्सी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग से ओम सिटी में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, 55 लोगों की जांच

देहरादून रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ओम सिटी ने रविवार को कॉलोनी निवासियों और आमजन के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। ये शिविर एमएस गैलेक्सी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया।जिसमें डॉ. महेश कुरियाल और डॉ. सुमिता प्रभाकर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।

कारगी चौक देहरादून के एमएस गैलेक्सी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल शहर के प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों में से एक है। इस शिविर में अस्पताल की अनुभवी चिकित्सा टीम मौजूद थी। जिसमें डॉ. अभिनव नैथानी और अन्य विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी।

मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिविर में मौसमी बीमारियों, जोड़ दर्द, रक्त की कमी, अस्थमा, हृदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप और यूरिक एसिड जैसी समस्याओं की जांच की गई। कुल 55 लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

इस अवसर पर RWA अध्यक्ष पुनीत गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गौरी गुप्ता, महेश द्विवेदी, राजेश अरोड़ा एवं ओम सिटी RWA के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। एमएस गैलेक्सी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की टीम का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया और उनके इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

आगे और शिविर लगाने का आश्वासन

डॉ. महेश कुरियाल और डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा कि एमएस गैलेक्सी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में सहयोग करता रहेगा। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके। आयोजकों ने भी आगे और शिविर लगाने का आश्वासन दिया।

Back to top button