Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड पीसीएस की परीक्षा देने जा रहे युवाओं को मुफ्त बस यात्रा की सौगात, आदेश हुआ जारी

उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) का एग्जाम देने जा रहे युवाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। सीएम ने इस संबंध में विभाग को निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने परिक्षार्थियों को शुभकामना भी दी है।

इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) का एग्जाम देने जा रहे युवा अभ्यर्थी 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के दौरान उत्तराखंड रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

यहां मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

इस आदेश के अनुसार, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के अंदर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह क्षेत्र से परीक्षा स्थान तक) मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें कि बीते 12 फरवरी को को भी राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल परीक्षा में भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी थी। जिसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने मुफ्त सफर किया था।

PCS MAINS के एडमिट कार्ड जारी

वहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग के मुताबिक, उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने साफ किया है कि किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि आयोग को पहले पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करानी थी, लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने यह प्रश्न पत्र नष्ट कर दिए थे। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई।

Back to top button