National

भारत में कोरोनावायरस के चार नए मामले आए सामने, यहां-यहां पाए गए मरीज

Breaking uttarakhand newsदुनिया भर में कोरोना वायरस ने दशहत फैला रखी है। विदेश यात्रा पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है। कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह कई कंपनियों द्वारा दी गई है। मरने वालों का आंकड़ा 3500 के पार पहुंच गया है। वहीं इसको लेकर भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है। भारत में विदेशियों की जांच की जा रही है और देश की जनता को स्वास्थय का खासा ध्यान रखने की सलाह दी गई है और अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि भारत में सोमवार को कोरोनावायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। दिल्ली, यूपी के आगरा और जम्मू-कश्मीर और केरल के एर्णाकुलम से एक-एक नया मामला सामने आया है। खुशी भरी खबर ये है कि शुरुआती 3 मरीज अब ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसमें 16 मरीज ऐसे हैं, जो इटली के रहने वाले हैं और हाल ही में भारत आए थे। भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल और उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं। इन सभी मरीजों में वही लोग शामिल हैं, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर विदेश से आने वालों के संपर्क में आए थे।

भारत में कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। पॉजीटिव पाए गए 43 मरीजों सहित हजारों लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। इन संदिग्धों के बारे में आशंका है कि ये कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि, इनमें से सैकड़ों लोगों का टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हीं छुट्टी भी दे दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से पर्सनल हाइजीन पर विशेष ध्यान देने की अपील की जा रही है।

Back to top button