National : सीमा हैदर पर बन रही फिल्म, सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक ने किया विरोध, पाकिस्तान की फ्लाइट बुक कर दी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीमा हैदर पर बन रही फिल्म, सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक ने किया विरोध, पाकिस्तान की फ्लाइट बुक कर दी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Former SP spokesperson Abhishek opposes film being made on Seema Haider

सीमा हैदर पर फिल्म बनने जा रही थी लेकिन फिल्म बनाने को लेकर बवाल हो गया है। दरअसल, आपको बता दें कि मेरठ के रहने वाले अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर कराटी टू नोएडा टाइटल से फिल्म बनाने की घोषणा की थी। जिसे लेकर सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम और अमित जानी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।

बता दें कि कुछ दिन पहले अमित जानी ने सीमा हैदर को फिल्म में लेने पर अभिषेक सोम पर धमकी देने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत पुलिस से ट्वीट कर की थी। इसके बाद अभिषेक सोम ने भी नोएडा कमिश्नर को एक शिकायत पत्र अमित जानी के खिलाफ भेजा था।

सपा के पूर्व प्रवक्ता ने की फ्लाइट बुक


वहीं अब समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी को पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए उनके लिए फ्लाइट बुक कराई है। अभिषेक ने कहा कि अमित जानी पाकिस्तान चले जाएं और अपनी हीरोइन को भी साथ ले जांए। अंजू पहले से वहां है, उधर ही रहे और फिल्म बनाएं।

बीजेपी और आरएसएस का एजेंट हैं अमित जानी


वहीं सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक ने अमित जानी को बीजेपी और आरएसएस का एजेंट कहा है। उन्होनें कहा कि अफसोस है कि 12 साल तक सपा ने एक आस्तीन के सांप को दूध पिला कर पाला। अभिषेक ने कहा कि इस तरह की फिल्में बनाकर आम चुनाव से पहले हिंदू- मुस्लिम भावना भड़काई जा रही है। उन्होनें बीजेपी दफ्तर पर इस तरह की फिल्मों के लिए फंडिंग करने का आरोप लगाया है।

समाजवादी पार्टी की नीतियां पाकिस्तानी- अमित जानी


हालांकि अमित जानी ने नेता अभिषेक की इस बात पर पलटवार करते हुए इसे हास्यास्पद बताया है। उन्होनें कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां ही पाकिस्तानी है। यह समाजवादी पार्टी नहीं नमाजवादी पार्टी हैं।


अभिषेक ने मुझे धमकी दी- अमित जानी

बता दें कि उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर अमित जानी फिल्म बना रहे हैं। अमित ने इस फिल्म के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को भी एक रोल ऑफर किया है। जिसके लिए सीमा भी तैयार हैं।
अमित जानी ने ट्वीट कर कहा कि अभिषेक ने मुझे धमकी दी है कि वह फिल्म के सेट पर हंगामा और तोड़फोड़ करेगा। अमित ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की गुजारिश की है। अमित जानी ने कहा कि उनके पास अक वॉयस मैसेज आया है, जिसमें मोनू मानेसर के नाम से धमकी दी गई है। वॉयस मैसेज में कहा गया है कि अगर सीमा हैदर को रोल दिया गया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

TAGGED:
Share This Article