Big NewsDehradun

पूर्व पीएम की पोती ने अपनी जान को बताया खतरा, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती ने पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब अपनी जान को खतरा बताया है। इसके साथ ही अद्रींजा मंजरी सिंह ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। इससे पहले उन्होंने कल सीएम धामी से भी मुलाकात की थी।

पूर्व पीएम की पोती ने अपनी जान को बताया खतरा

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती अद्रिंजा मंजरी सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। अद्रिंजा मंजरी सिंह ने पुलिस पर उचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो शिकायत पुलिस को दी गई थी उस आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर मुकदमे में दहेज उत्पीड़न की धाराएं ना जोड़ने का आरोप लगाया है।

IPS अधिकारी पर लगाया आरोपित पक्ष को बचाने का आरोप

अद्रिंजा मंजरी सिंह ने ने ना केवल पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं। बल्कि उन्होंने एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आरोपित पक्ष का बचाव कर रहे हैं।

अद्रिंजा मंजरी सिंह ने कहा कि उनके जेठ के दोस्त जो कि उत्तराखंड पुलिस में उच्च पद पर तैनात हैं, वो लगातार इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इसके साथ ही वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं।

अद्रिंजा सिंह ने लगाई सुरक्षा की गुहार

अद्रिंजा मंजरी सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए एसएसपी को इस मामले में शिकायत दी है। उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।

उन्होंने कहा है कि इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अगर आगे भी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता हो तो वो मामले को उच्च स्तर तक लेकर जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button