National

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उन्हें अंतराष्ट्रीय नंबर से फोन पर मिली है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। गौरतलब है कि गंभीर को दो दिन पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने आज दर्ज कराई है।

गौतम गंभीर ने एक पत्र में डीसीपी शाहदरा को लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी इंटनेशनल कॉल के माध्यम से मिली है। इसी कारण उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि इसके लिए एफआईआर दर्ज की जाए और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।

Back to top button