Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को मिली सौगात, पूर्व सीएम निशंक ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को बड़ी सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया है।

उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को मिली सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत देश के 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। 

जिसमें प्रदेश के तीन हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों को बड़ी सौगात मिली है। इसके बाद इन स्टेशनों में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही स्टेशन एक नए लुक में भी नजर आएंगे।

छह अगस्त को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को उत्तराखंड के तीन स्टेशनों हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों को छह अगस्त को पुनर्निर्माण का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश वासियों को भी संबोधित भी करेंगे।

पूर्व सीएम निशंक ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हरिद्वार लोकसभा के हर्रावाला और रुड़की रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए मिली बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

रेलवे स्टशनों को जाना जाएगा सिटी सेंटर के नाम से

रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण होगा। जिसके पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण होगा। जिसमें 24,470 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

रुड़की रेलवे स्टेशन पर 29.1 करोड़ तो हर्रावाला रेलवे स्टेशन का 30.7 करोड़ की लागत से काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के नाम से जाना जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button