DehradunBig News

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया ध्वजारोहण, कहा-आज के दिन को करते हैं हम प्रणाम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया। पूर्व सीएम हरीस रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया ध्वजारोहण

पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सभी कांग्रेसजनों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है और आज के दिन को हम प्रणाम करते हैं।

सभी स्वतंत्रता सेनानियों को करते हैं नमन

हरीश रावत ने कहा कि सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं और उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिय जिन लोगो ने अपने प्राण की आहुति दी उनको भी नमन करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस दिशा की ओर आगे बढ़ रही और निरंतर प्रयासरत करती रहेगी जिस सोच के लिए उत्तराखंड का निर्माण हुआ था। हम हमारे राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button