Big NewsHaridwarUttarakhand

पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल का भाई गिरफ्तार, फ्लैट में अभ्यर्थियों को कराई थी नकल

लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को एसआइटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया था कि सुधीर ने अपने भाई संजय धारीवाल को छिपने में मदद की थी। जबकि करनाल हरियाणा स्थित अपने घर पर कुछ अभ्यर्थियों को एई परीक्षा का प्रश्न पत्र भी रटाया था।

एसआइटी की टीम की पूछताछ के लिए रोशनाबाद बुलाए जाने के बाद सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सुधीर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है

संजय धारीवाल चल रहा फरार

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में मोहम्मदपुर जट मंगलौर निवासी संजय धारीवाल और लक्सर निवासी डेविड अभी भी फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। बता दें संजय धारीवाल को हाल ही में प्रधान पद से हटाया गया है।

एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल उर्फ सतीश कुमार को पूछताछ के लिए एसआइटी कार्यालय बुलाया गया था। दरअसल, छानबीन में सामने आया था कि सुधीर ने अपने भाई संजय को छिपाने में मदद की। साथ ही, एई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास में नकल भी कराई थी।

सुधीर धारीवाल को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

पूछताछ में वह सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आरोपित सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट मंगलौर हाल निवासी नमस्ते चौक के पास फ्लैट नंबर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। रेखा यादव ने बताया की दोनों प्रकरण में अभी तक कुल 25 आरोपित गिरफ़्तारी हो चुकी है।

संजय धारीवाल और डेविड की गिरफ़्तारी के लिए दी जा रही दबिश

संजय धारीवाल की कुर्की के लिए एसआइटी पिछले दिनों मुनादी की कार्रवाई करा चुकी है। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि कुर्की के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। अनुमति प्राप्त होते ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button