Big NewsAlmora

ठंड के मौसम में भी धधक रहे जंगल, कटारमल में आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक

प्रदेश में ठंड के मौसम में भी जंगल धधक रहे हैं। अल्मोड़ा जिले के कटारमल में रविवार को पूरे दिन जंगल धधकते रहे। जिस कारण लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई।

कटारमल में आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक

सर्दियों के मौसम में भी जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। अल्मोड़ा के कटारम में रविवार को जंगल में लगी आग के कारण लाखों की संपदा जलकर खाक हो गई। पूरे दिन जंगलों से धुआं उठता रहा। जंगलों से पूरे दिन धुआं उठता रहा लेकिन वनों को बचाने के दावे करने वाली वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।

एक हेक्टेयर से ज्यादा के दायरे में फैली आग

मिली जानकारी के मुताबिक कटारमल के जंगलों में रविवार सुबह आग लग गई। धीरे-धीरे आग एक हेक्टेयर से भी ज्यादा दायरे में फैल गई। आग के कारण लाखों की संपदा जलकर खाक हो गई लेकिन वन विभाग की टीम ना पहुंच सकी। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण दिनभर आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

एक दिन बाद भी नहीं पाया जा सका आग पर काबू

देर रात तक भी आग नहीं बुझाई जा सकी। रेंजर मोहन राम आर्या ने कहना है कि जंगल में आग लगने की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया जाएगा। 24 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बता दें कि ठंड के मौसम में भी जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक हफ्ते पहले ही सोमेश्वर के बैगनिया में भी जंगलों में आग लगने की घटना सामने आई थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button