Big NewsNainital

नैनीताल में जंगल की आग पहुंची स्कूल तक, तीन कमरे आए चपेट में

तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही प्रदेश में आग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। नैनीताल में जंगल की आग एक स्कूल तक पहुंच गई। आग ने देखते ही देखते स्कूल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण कमरों और कार्यालय में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

स्कूल तक पहुंची जंगल की आग

नैनीताल जिले के गरमपानी के पास बेतालघाट ब्लाक के बजेड़ी गांव में लगी आग तेज हवाओं के कारण राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई। आग ने देखते ही देखते स्कूल भवन को अपनी चपेट में लिया। जंगल की आग के कारण स्कूल के तीन कमरों में रखा सामान और कार्यालय में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

आग पर नहीं पाया जा सका काबू

स्कूल में आग लगता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग की जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी। जिसके बाद सभी आग बुझाने में जुट गए। दोपहर साढ़े बारह बजे लगी आग को ग्रामीण पानी की सहायता से बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर लिख जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गनीमत रही है कि आजकल बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button