highlightChampawat

कम नहीं हो रही वनाग्नि की घटनाएं, चंपावत में धू-धू कर जल उठे जंगल

प्रदेश में बीते दिनों बारिश होने से जंगल की आग से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। चंपावत में शनिवार को लोहाघाट देबीधूरा सड़क में पाटी के फटक शीला मंदिर के पास जंगल में आग लग गई।

चंपावत में धूं-धूं कर जल उठे जंगल

चंपावत जिले में जंगलों में आग लगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। शनिवार सुबह लोहाघाट देबीधूरा सड़क में पाटी के फटक शीला मंदिर से लगभग एक किलोमीटर आगे जंगल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते जंगल धू-धू कर जलने लगा। आग से जंगल के काफी बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा है।

champawat
जंगल की आग

वनकर्मी नहीं थे मौके पर मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक आग से जंगल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने बताया तब मौके पर कोई भी वनकर्मी मौजूद नहीं था। खबर लिखे जाने तक वनकर्मी आग बुझाने पहुंचे या नहीं ये नहीं कहा जा सकता है। आग जंगल से फैलती हुई मुख्य सड़क तक पहुंच गई थी। आग लगने से चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया है।

champawat
आग के कारण धुंआ

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button