highlightUttarakhand

UKSSSC ने जारी किया वन विभाग स्केलर भर्ती का परिणाम, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग स्केलर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके बाद अब चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी।

UKSSSC ने जारी किया वन विभाग स्केलर भर्ती का परिणाम

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग स्केलर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्केलर के पदों के लिए 15 मई से 20 जून 2024 तक शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में किया गया।

25 अगस्त को हुई थी लिखित परीक्षा

बता दें कि शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 25 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। नौ सितंबर को जिसकी आंसर कुंजी जारी की गई थी।

उत्तर कुंजी पर की गई आपत्तियों की सुनवाई की गई। जिसके बाद अब विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद अब अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button