National

बहराइच में वन विभाग को सफलता, पकड़ा गया पांचवा भेड़िया, यहां जानें

यूपी के बहराइच में वन विभाग ने पांचवे भेड़िये को भी पकड़ लिया है। उसे वन विभाग के रेस्क्यू शेल्टर में ले जाया जा रहा है। अब तक कुल 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं और एक भेड़िया अभी भी खुला घूम रहा है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल से पकड़ा भेड़िया

इस पांचवे भेड़िये को बहराइच के हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल से सुबह तड़के वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। जिन दो भेड़ियों की तलाश थी, उनमें से ये एक था। भेड़िये को सुबह 6 बजे के करीब पकड़ा गया है।

बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचाया

बता दें कि बीते कुछ दिनों से बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था। हाल ही में भेड़िये ने एक 5 साल की बच्ची पर हमला किया था, जिसमें बच्ची घायल हो गई थी। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया था।

35 गांव में डर का माहौल

बहराइच के बाद सीतापुर में भी भेड़िये के हमले से लोगों में दहशत फैली हुई है। सीतापुर में 6 लोगों पर भेड़िये ने हमला किया था। जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी, जबकि 5 अन्य लोग घायल थे। ये मामला सदरपुर इलाके का था। अभी तक बहराइच के हमलों में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 35 से ज्यादा गांव डर के साये में जीने को मजबूर हैं।  

Back to top button