Big NewsDehradun

उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की तैयारी

forest department

देहरादून : उत्तराखंड में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है जी हां बता दें कि जो सरकारी नौकरी का सपना संजोए हैं वह फॉरेस्ट विभाग में भर्ती होने की तैयारी कर लें।

आपको बता दें कि वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गयी है. विभागीय अधिकारीयों का अनुसार जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसका अधियाचन भेज दिया है। इस पर आयोग इसी माह के अंत तक विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

हाईकोर्ट ने वन विभाग में खाली सभी पद छह माह के अंदर भरने के निर्देश दिए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वर्तमान में 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जुलाई और अगस्त में फिजिकल होना है। विभाग ने शुक्रवार को ही 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया है। उम्मीद है कि जून अंतिम सप्ताह में इन पदों के लिए आयोग विज्ञप्ति निकाल देगा। इसके बाद जुलाई से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

मनोज चंद्रन, सीसीएफ मानव संसाधन ने बताया कि विभाग में फारेस्टगार्ड के काफी पद खाली हैं। 1218  पदों के लिए भर्ती  प्रक्रिया चल रही है। हमने अब 894 नए पदों के लिए दोबारा आयोग को अधियाचन भेज दिया है।  उसके बाद आयोग अपनी प्रक्रिया शुरू करेगा।

Back to top button