Char Dham Yatrahighlight

केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे विदेशी यात्री, व्यवस्थाओं को देखकर हुए प्रभावित

केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं से विदेशी नागरिक खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं।

व्यवस्थाओं को देखकर प्रभावित हुए विदेशी यात्री

केदारनाथ यात्रा पर दर्शन के लिए जापान के रहने वाले उका मोटो ने बताया कि वे गुरुग्राम में ऑटोमोटिव कंपनी के लिए काम करते हैं। उनकी केदारनाथ धाम के दर्शन करने की इच्छा थी और इसी को लेकर वह सड़क मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम बहुत ही पवित्र स्थल है। यहां प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है।

व्यवस्थाओं को लेकर की सरकार की सरहाना

इसी तरह नेपाल से आए युवाओं ने बताया कि वे गौरीकुंड से ट्रेक करके यहां तक पहुंचे हैं। धाम में पहुंचकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से यहां आने का सोच रहे थे। यह सपने के सच होने जैसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा की मर्जी से इस बार उन्हें यहां आकर पुण्य कमाने का अवसर मिला। युवाओं ने व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की सरहाना की।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button