Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

G-20 के विदेशी मेहमानों का एयरपोर्ट पर उत्तराखंडी स्टाइल में ऐसे होगा स्वागत, तैयारियों में जुटा प्रशासन

G-20 सम्मेलन उत्तराखंड के रमनगर में होने वाला है। जिसेक लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसमें आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत उत्तराखंडी स्टाइल में किया जाएगा। एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों को पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी चखाया जाएगा।

G-20 के विदेशी मेहमानों का एयरपोर्ट पर उत्तराखंडी स्टाइल में होगा स्वागत

G-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत उत्तराखंडी स्टाइल में किया जाएगा। एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत उत्तराखंड की टोपी पहनाकर किया जाएगा। इसके साथ ही मेहमानों को पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखने को भी मिलेगा।

इसके लिए रुद्रपुर के एक होटल में मडुवे की रोटी समेत कई पहाड़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है।

 पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे G-20 के विदेशी मेहमान और भारतीय अधिकारी

28 से 30 मार्च तक रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन में आने वाले विभिन्न देशों के वैज्ञानिक और भारतीय अधिकारी पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। कुमाऊं व जिले के अधिकारी मेहमानों का स्वागत उत्तराखंडी टोपी पहनाकर करेंगे।

जी-20 सम्मेलन के चलते शहर में सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम को शासन से 1.6 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। मेहमानों के स्वागत की लगातार तैयारियां की जा रही हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button