देहरादून : उत्तराखंड के लोगों को आने वाले 3 दिन भारी पड़ सकते हैं जी हां मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यानी कि 8 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारकी है इसलिए प्रदेश की जनता को इन दिनों में सतर्क रहने की जरुरत है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने खासकर देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।