highlightTehri Garhwal

सड़क चौड़ीकरण के चलते क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग, ग्रामीणों में भारी रोष, आंदोलन की दी चेतावनी

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर की पट्टी भरपूर के डोबरी गांव के लोगों ने आरोप लगाए हैं कि सड़क चौड़ीकरण के चलते उनके गांव तक जाने वाले पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस से ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने पैदल मार्ग सही ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सड़क चौड़ीकरण के चलते क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग

विधानसभा नरेंद्रनगर की पट्टी भरपूर के गांव डोबरी विगत कुछ वर्षों से पेयजल और पैदल मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझता आ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ऑल वेदर रोड निर्माण की कार्यदाई संस्था द्वारा वर्ष 2017-18 में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-58) के चौड़ीकरण से उनके गांव को जोड़ने वाले दोनों पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। लेकिन अब तक ये मार्ग ठीक नहीं किए गए हैं।

मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों में भारी रोष

मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि विरोध करने पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने ग्रामीणों से पैदल मार्ग ठीक करने का भरोसा दिया था। लेकिन लंबे समय से लगातार लिखा-पढ़ी के बावजूद कार्यदाई संस्था ने विगत 7 वर्षों से पैदल मार्ग अभी तक भी ठीक नहीं किए हैं। जिस से ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की दी चेतावनी

ग्रामीणों का कहना है कि पैदल मार्गों के ढंगार में तब्दील होने से घास, लकड़ी व पानी ,जान जोखिम में डाल कर ले जाने को महिलाएं मजबूर हैं। इन रास्तों पर बुजुर्गों का खाली हाथ चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके पैदल मार्ग जल्द ठीक ना किए गए तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button