Big NewsNainital

छात्रा को भगा ले गया फुटबॉल कोच, पुलिस कर रही तलाश, नहीं मिला कोई सुराग

हल्द्वानी में एक स्कूल कोच पर नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन उसके बाद से घर वापस नहीं लौटी। पूछताछ करने पर पता चला कि स्कूल का फुटबॉल कोच उसको अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर ले गया है।

दसवीं की छात्रा को भगा ले गया फुटबॉल कोच

हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को स्कूल का फुटबॉल कोच भगा ले गया। मिली जानकारी के छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुटबॉल कोच की तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक तीन जुलाई को छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। स्कूल की छुट्टी के बाद भी जब वो घर नहीं पहुंची तो उसकी भाभी उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंची। वहां पता चला की छात्रा स्कूल ही नहीं आई थी। जब उसकी सहेली से पूछा गया तो पता चला कि स्कूल का फुटबॉल कोच उसे सुबह अपने साथ स्कूटी पर बिठाकर ले गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button