Dehradunhighlight

खाद्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को विधानसभा में खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य मंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश के सभी क्रय केन्द्रों में धान खरीद, मडुआ खरीद और उनके भुगतान के संबंध में जानकारी ली।

खाद्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की तरफ से राज्य सरकार को धान खरीद का लगभग आठ लाख मीट्रिक टन का जो लक्ष्य दिया गया था उसके सापेक्ष लगभग छह लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य हमने प्राप्त किया है।

खाद्य मंत्री ने निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही जिन संस्थाओं को धान क्रय का जो लक्ष्य दिया गया था जिनमें की अधिकतर संस्थाएं धान क्रय के लक्ष्य को पूरा करने की और अग्रसर हैं।

वेबसाइट अपडेट नही होने पर जताई नाराजगी

बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों से विभागीय वेबसाइट के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा काफी समय से वेबसाइट को अपडेट ना होना बताया गया जिस पर विभागीय मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। ।

रेखा आर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वेबसाइट को लगातार अपडेट रखने के साथ ही उसमे विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाये। जिससे कि आम व्यक्ति उसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि विभाग की अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करे कि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button