हल्दवानी। उत्तराखंड के मशहूर युवा लोक गायक पप्पू कार्की की शनिवार सुबह एक वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे में पप्पू कार्की के साथ कार में सवार दो अन्य लोगों की मौत की खबर है जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
बताया जा रहा है पप्पू कार्की ओखलाकांडा ब्लाक के एक गांव गोनियरो में अपनी पफार्मेंस देने गए थे। सुबह तकरीबन 3 बजे तक ये कार्यक्रम चला। इसके बाद पप्पू कार्की अपने दोस्तों के साथ कार से हल्दवानी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि हैड़ाखान के पास पप्पू कार्की की कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार खाई से लुढ़कते हुए नीचे की सड़क तक आ गई। इस हादसे में पप्पू कार्की और उनके दो साथियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
पप्पू कार्की की मौत की खबर से उनके चाहने में शोक की लहर है। कुमाऊं में पप्पू कार्की की आवाज का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोलता था। यू ट्यूब पर भी पप्पू कार्की छाए हुए थे।