Uttarakhand : बारिश से हल्द्वानी में हुए बाढ़ जैसे हालात, कॉलोनियों में घरों के अंदर तक घुसा पानी, SDM ने लिया जायजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश से हल्द्वानी में हुए बाढ़ जैसे हालात, कॉलोनियों में घरों के अंदर तक घुसा पानी, SDM ने लिया जायजा

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
SDM NIRIKSHAN

प्रदेश में पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। भारी बारिश के चलते अलग-अलग जिलों से भूस्खलन और जलभराव जैसी खबर सामने आ रही है। वहीं हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में घंटो से हो रही बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं।

जलमग्न कॉलोनियों में जाकर लिया हालातों का जायजा

लालकुआं क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई कॉलोनियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। जानकारी मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। एसडीएम गुरुवार को अपनी टीम के साथ लालकुआं के बजरी कंपनी, बंगाली कॉलोनी और राजीव नगर क्षेत्र में हो रहे जलभराव का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

नगर पंचायत को दिए राहत पहुंचाने के नर्देश

एसडीएम मनीष कुमार ने स्थानीय लोगों को तहसील प्रशासन और अपना नंबर उपलब्ध कराते हुए किसी भी तरह की परेशानी होने पर सीधे प्रशासन से संपर्क करने की अपील की। इसके अलावा जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर पंचायत को निकासी के रास्ते खोलने के निर्देश दिए ताकि जलभराव का पानी इलाके से बाहर जा सके।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।