National

तिरुपति प्रसाद विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पांच सदस्यीय SIT करेगी जांच

तिरुपति प्रसाद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी बनाने का ऐलान कर दिया है। पांच सदस्यों की एक टीम बनाने की बात हुई है। एसआईटी की इस टीम में सीबीआई अधिकारियों से लेकर FMCG के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। इससे पिछली सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि इस मामले किसी भी तरह की राजनीति से दूर रहा जाएगा और सारा फोकस सिर्फ जांच पर होगा।

मामले की स्वतंत्र होगी जांच- सुप्रीम कोर्ट

बताया जा रहा है कि एसआईटी में दो सीबीआई के अधिकारी, दो राज्य सरकार के अधिकारी और एक FMCG के सदस्य को रखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि यह मामला आस्था से जुड़ा है, ऐसे में स्वतंत्र जांच होना जरुरी है। उसी वजह से राज्य सरकार की नहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई एसआईटी टीम मामले की जांच करेगी।

Back to top button