DehradunBig News

Mussoorie Accident : मसूरी रोड पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा वाहन, पांच लोगों की मौत

शनिवार सुबह-सुबह देहरादून मसूरी रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। चूनाखाल के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

मसूरी रोड पर दर्दनाक हादसा

शनिवार सुबह करीब पांच बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप ये घायल हो गई। वाहन में सवार चार युवकों समेत पांच की मौत हुई है।

पांच की मौत और एक गंभीर रूप से घायल ( Road Accident In Mussoorie Five Died And One Injured )

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्टू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए चार युवक और एक युवती है। जबकि एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button