यूपी के मैनपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर की सलाह ने पांच दिन की बच्ची की जान ले ली। बच्ची के परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही अस्पताल के स्टाफ पर भी अभद्रता का आरोप लगाया है। तो वहीं डॉक्टर भी अस्पताल से भाग गया। इस घटना के बाद अस्तपाल को सील कर दिया गया है। साथ ही मामलें की जांच की जा रही है।
पांच दिन की बच्ची की हुई मौत
दरअसल राधा रमन रोड स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में थाना घिरोर क्षेत्र गांव भुगाई के रहने वाले निवासी विमलेश कुमार और उनकी पत्नी रीता देवी अपनी पांच दिन की बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। बीते बुधवार को बच्ची को कुछ समस्या थी। जिसके बाद डॉक्टर ने परिवार वालों को सलाह दी की बच्ची को आधा घंटा धूप में रखें।
परिवार वालों की माने तो बच्ची को उन्होंने सुबह 11:20 पर हॉस्पिटल की छत पर धूप दिखाई। इसी बीच पांच दिन की बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। परिजन 11:50 पर उसे निचे ले आए। जिसके थोड़ी ही देर बाद बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया। ऐसे में परिवार वालो ने आरोप लगाया है कि स्टाफ वालों ने बच्ची की मां से बदतममजी की और उन्हें हॉस्पिटल से बाहर निकला। परिवार वालों का कहना है की डॉक्टर की गलत सलाह से बच्ची की मौत हुई है।
अस्पताल हुआ सील
शिकायत के बाद सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता ने इस मामले पर कार्यवाही के आदेश दिए है। अस्पताल को भी सील कर दिया गया है। ऐसे में जांच रिपोर्ट्स के बाद ही आगे इस केस में कार्यवाही की जाएगी। जांच के बाद ही पांच दिन की बच्ची की मौत का असली कारण पता चल पाएगा।