‘जय श्री राम’ के नारे के साथ सोमवार को हरिद्वार से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना हो गई है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
CM ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी
बता दें पहले दिन ट्रेन में करीब 1500 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए। सीएम धामी ने कहा कि ट्रेन अयोध्या के लिए जा रही है। इसके संचालन से समूचे राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा। सीएम ने ट्रेन के सञ्चालन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया।

हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन
बता दें ट्रेन में 1500 आरएसएस, विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया गया। इससे पहले ये ट्रेन 25 जनवरी को हरिद्वार से रवाना होनी थी। लेकिन अयोध्या में भक्तों की भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया।
ये है आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
सोमवार को दोपहर ट्रेन को साढ़े तीन बजे अयोध्या के लिए रवाना किया गया। ये ट्रेन 30 जनवरी की सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगी। 30 और 31 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद 31 की शाम को करीब पांच बजे ट्रेन हरिद्वार के लिए वापस चलेगी।