National

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी का पहला बयान, जानें यहां

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात रखी है।

एक्स पर सुनीता केजरीवाल का बयान

एक्स पर पोस्ट कर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा, आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। उन्होंने आगे लिखा-सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द

इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग से की शिकायत

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग से शिकायत की। मनु सिंघवी ने कहा कि ये बहुत ही व्यापक और गंभीर मुद्दा है। केजरीवाल की गिरफ्तारी गैर कानूनी तरीके से हुई। 

Back to top button